scorecardresearch
 
Advertisement

इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक

इंजमाम-उल-हक (Inzamum-ul-Haq) पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर हैं (Pakistani Cricketer). वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी हैं (Inzamum-ul-Haq Former Captain). वह पाकिस्तान के लिए पेशेवर क्रिकेट कोच भी थे (Coach). अप्रैल 2016 में, उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था (Inzamum-ul-Haq Selector). उन्हें इंजी और मुल्तान का सुल्तान भी कहा जाता है (Inzamum-ul-Haq Popular nick names).

वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के लिए अग्रणी रन स्कोरर थे और टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्षेत्र में 20,000 रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. वह 2003-07 तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. 

इंजमाम को 1992 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रसिद्धि काफी मिली. वह टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट दोनों में पूरे दशक में टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे. 2003 में, उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. 2007 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. इंजमाम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया (Inzamum-ul-Haq retirement). रिटायरमेंट के बाद, वह ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के उद्घाटन संस्करण में हैदराबाद हीरोज की कप्तानी करते हुए इंडियन क्रिकेट लीग में शामिल हो गए. आईसीएल के दूसरे संस्करण में, उन्होंने लाहौर बादशाह की कप्तानी की. यह एक ऐसी टीम थी, जो पूरी तरह से पाकिस्तानी क्रिकेटरों से बनी थी (Inzamum-ul-Haq Cricket Career).

इंजमाम-उल-हक इस्लामिक मिशनरी संगठन तब्लीगी जमात का एक प्रमुख सदस्य है (Inzamum-ul-Haq Member of Tablighi Jamaat).

इंजमाम-उल-हक का जन्म 3 मार्च 1970 को पाकिस्तान के मुल्तान (Multan, Pakistan) में हुआ था (Inzamum-ul-Haq Born).

और पढ़ें

इंजमाम उल हक न्यूज़

Advertisement
Advertisement