scorecardresearch
 
Advertisement

आईपीएल 2022

आईपीएल 2022

आईपीएल 2022

IPL 2022 

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League), जिसे आईपीएल (IPL) के नाम से भी जानते हैं, पेशेवर पुरुषों की एक ट्वेंटी20 क्रिकेट लीग है (Professional men's Twenty20 cricket league). 2008 से 2021 तक, इस भारतीय लीग के 14 सीजन आयोजित हो चुके हैं. बीसीसीआई ने मार्च 2022 के पहले हफ्ते में आईपीएल के 15वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया (BCCI Announced IPL 2022 Schedule). यह सीजन 26 मार्च 2022 को शुरू होगा (IPL 2022 Starts on March 26) जिसमें दस भारतीय शहरों से दस टीमें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स (Punjab Kings), मुंबई इंडियंस (MI), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) शामिल हैं (IPL Franchises).

आईपीएल 2022 का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां डिंफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा (IPL 2022 First Match). इस एडिशन में दो नई टीमें, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस लीग से जुड़ी हैं (IPL New Teams). इन दोनों नई टीमें पहली बार 28 मार्च को एक्शन में नजर आएंगी, जब ये दोनों मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

आईपीएल 2022 में लीग स्टेज तक के 70 मुकाबले 58 दिनों में, 26 मार्च से 22 मई तक, खेले जाएंगे. इस सीजन में 12 दिन डबल हेडर्स (IPL Double Headers) वाले होंगे. लीग के इस संस्करण के सारे लीग मुकाबले महाराष्ट्र, भारत के चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे. पहला, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, जहां इस सीजन का पहला और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे. दूसरा, डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में भी 20 मैच आयोजित होंगे. तीसरा और चौथा, ब्रैबॉर्न स्टेडियम, मुंबई और एमसीए स्टेडियम, पुणे है, जहां 15-15 मैच खेले जाएंगे (IPL Schedule).
        
हर बार की तरह इस बार भी, आईपीएल का ये सीजन मार्च और मई के बीच आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए आईसीसी फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में एक विशेष विंडो है (Exclusive window in ICC Future Tours Programme). आईपीएल दुनिया में सबसे अधिक देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है (Most-attended cricket league). यह 2014 में सभी खेल लीगों में औसत उपस्थिति के हिसाब से छठे स्थान पर थी. 2010 में, आईपीएल YouTube पर लाइव प्रसारित होने वाला दुनिया का पहला खेल आयोजन था. डफ एंड फेल्प्स के अनुसार, 2019 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू ₹47,500 करोड़ (US$6.3 बिलियन) थी (IPL brand value). बीसीसीआई के अनुसार, 2015 के आईपीएल सत्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद में ₹1,150 करोड़ (US$150 मिलियन) का योगदान दिया. 2020 के आईपीएल सीजन ने 31.57 मिलियन औसत इंप्रेशन के साथ बड़े पैमाने पर दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड बनाया.

और पढ़ें
Follow आईपीएल 2022 on:

आईपीएल 2022 न्यूज़

Advertisement
Advertisement