scorecardresearch
 
Advertisement

इकरा अजीज

इकरा अजीज

इकरा अजीज

इकरा अजीज (Iqra Aziz) एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जो उर्दू टेलीविजन में काम करती हैं और उन्हें सोशल से लेकर कॉमिक गर्ल नेक्स्ट डोर तक में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें तीन लक्स स्टाइल अवार्ड और चार हम अवार्ड शामिल हैं.

अजीज ने 2014 में 'किस्से अपना कहीं' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. 2015 के मुकद्दस सीरीज में उनकी पहली मुख्य भूमिका थी. इसके बाद, वह छोटी सी ज़िंदगी (2016), क़ुर्बान (2018), रकीब से और खुदा और मुहब्बत 3 (2021) सहित कई शो में नजर आईं. अजीज ने 2018 की सोशल कॉमेडी ड्रामा रांझा रांझा करदी के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स चॉइस के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड दिलाया. उन्हें सुनो चंदा (2018) में अजिया नज़ाकत के कॉमिक रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर के लिए हम अवार्ड और बेस्ट टीवी एक्ट्रेस के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड मिला. सीरीज मन्नत मुराद (2023) में भी वो मुख्य भूमिका में नजर आई.

इकरा का जन्म 24 नवंबर 1997 को कराची में हुआ था. उन्होंने अभिनेता और लेखक यासिर हुसैन से शादी की है, जिनसे उनका एक बेटा है.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement