scorecardresearch
 
Advertisement

आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भारतीय रेलवे, भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन है (Railway Ministry of India). यह भारतीय रेलवे के लिए टिकट (Ticket), खानपान (Food) और पर्यटन (Tourism) सेवाएं प्रदान करता है. इसे 2019 से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया है (IRCTC,Inlisted in NSE). 

IRCTC की स्थापना 27 सितंबर 1999 को हुई थी. यह एकमात्र इकाई है जो भारतीय रेलवे को कुछ सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें ऑनलाइन टिकट, खानपान और ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की बिक्री शामिल है (IRCTC Services). 

IRCTC भारत में प्राइवेटाइजेशन के तहत कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी करता है. 2020 में, IRCTC ने लखनऊ से नई दिल्ली के लिए भारत की पहली निजी ट्रेन, तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का संचालन शुरू किया. फिर अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस, और काशी महाकाल हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) का भी संचालन शुरू किया (IRCTC Operats Private Train).
 

और पढ़ें

आईआरसीटीसी न्यूज़

Advertisement
Advertisement