scorecardresearch
 
Advertisement

इरफान सोलंकी

इरफान सोलंकी

इरफान सोलंकी

MLA

इरफान सोलंकी उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं, जो समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं. वह सीसामऊ कानपुर नगर से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं. 

तेली समुदाय से आनेवाले इरफान सोलंकी हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं. जून 2011 में, सोलंकी 20 अन्य लोगों के साथ, महिला आईएएस अधिकारी रितु माहेश्वरी के कार्यालय में जबरन घुस गए थे. उनके साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और इसके कारण उनके समर्थकों की कानपुर में पुलिस से झड़प हो गई थी. बाद में उन्होंने माफी मांगी. इसी तरह मई 2012 में, वह सामने काले शीशे वाली कार में यात्रा कर रहे थे, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत अवैध है. फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनके समर्थकों ने पुलिस से मारपीट करने की कोशिश की. उस समय, इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी शासन से जुड़ी गुंडागर्दी को खत्म करने का वादा किया था. इतना ही नहीं, सोलंकी को तिरंगे केक काटने के मामले (2011) में तिरंगे झंडे (तिरंगा झंडा) के अपमान का दोषी ठहराया गया था.

और पढ़ें

इरफान सोलंकी न्यूज़

Advertisement
Advertisement