आयरन डोम (Iron Dome) एक इजराइली मोबाइल ऑल-वेदर एयर डिफेंस सिस्टम है. इसे राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित किया गया है. इस प्रणाली को रॉकेट और तोपखाने के गोले को रोकने और नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. आयरन डोम- यह कम दूरी से दागे गए रॉकेट या मिसाइलों को रोक सकता है. आयरन डोम चार किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की दूरी से दागे गए रॉकेट या मिसाइलों को रोक सकता है. ये मिसाइलों को काफी अच्छे से ट्रैक कर लेता है.
2024 में इजरायल के खिलाफ ईरानी हमलों के दौरान, आयरन डोम को तैनात किया गया था.
2011 से 2021 तक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने आयरन डोम रक्षा प्रणाली में कुल 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया, जिसमें 2022 में अमेरिकी कांग्रेस ने 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी थी.
ट्रंप ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को सीधे आदेश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द देश में आयरन डोम सिस्टम के निर्माण का काम शुरू करवाएं. आयरन डोम सिस्टम का निर्माण ट्रंप के चुनावी वादों में से एक था. उन्होंने पिछले साल मिल्वॉकी में रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में कहा था कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो देश की सुरक्षा के लिए इजरायल की तर्ज पर आयरन डोम का निर्माण करवाएंगे.
पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने घोषणा की है कि अमेरिकी THAAD एयर डिफेंस सिस्टम को इजरायल में तैनात किया जाएगा. इससे ईरान की तरफ से आने वाली मिसाइलों को हवा में ही नष्ट किया जा सकता है. यानी इजरायल अब अपने एयर डिफेंस सिस्टम के साथ अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम का भी इस्तेमाल करेगा.
ईरान ने इस साल के शुरूआती महीनों में एक नई मिसाइल का प्रचार किया था. अब इसी मिसाइल से तेल अवीव पर हमला भी किया गया. इस मिसाइल को इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम भी नहीं रोक पाया. ये कोई आम बैलिस्टिक या क्रूज मिसाइल नहीं है, ये हाइपरसोनिक मिसाइल हैं.