scorecardresearch
 
Advertisement

ईशान खट्टर

ईशान खट्टर

ईशान खट्टर

ईशान खट्टर, अभिनेता

ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में अभिनय करते हैं. वे 2005 की फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी!’ में एक बाल कलाकार के रूप में पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे (Ishaan Khattar as a Child Artist). माजिद मजीदी की ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स (2017)’ में ईशान खट्टर ने पहली बार प्रमुख भूमिका निभाई थी (Ishaan Khattar debut), जिसमें एक ड्रग डीलर के रूप में उनके प्रदर्शन ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था (Filmfare Award For Best Male Debut). 

उनकी पहली व्यावसायिक रुप से सफल फिल्म ‘धड़क (Dhadak 2018)’ है और तब से कई फिल्में की जैसे ब्रिटिश मिनिसरीज का ‘ए सूटेबल बॉय’ और ‘खली पीली’ दोनों ही फिल्म 2020 में रीलिज हुई थी (Ishaan Khattar Hit Movies).

ईशान का जन्म 1 नवंबर 1995 को मुंबई में पुआ था (Ishaan Khattar Date of Birth). वे अभिनेत्री नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे हैं. फिल्म अभिनेता शाहिद कपू ईशान खट्टर के सौतेले भाई हैं और अभिनेता पंकज कपूर उनके सौतेले पिता (Ishaan Khattar Family). ईशान की शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल और बिलबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल, जुहू, मुंबई में हुई है. उन्होंने श्यामक डावर की डांस एकेडमी से नृत्य का भी अध्ययन किया (Ishaan Khattar Education)

ईशान खट्टर की फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के साथ दोस्ती काफी चर्चा में रह है (Jahnvi Kapoor Rumors).

वे सिर्फ इंस्टाग्राम पर ishaankhatter यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow ईशान खट्टर on:

ईशान खट्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement