scorecardresearch
 
Advertisement

इस्माइल हानिया

इस्माइल हानिया

इस्माइल हानिया

इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) एक फिलिस्तीनी राजनेता था. हानिया आतंकी संगठन हमास का मुख्य नेता था, जिसने 2007 से गाजा पट्टी पर शासन किया. वह हमास राजनीतिक ब्यूरो का अध्यक्ष भी था. 2017 से वह कतर में रह रहा था. 31 जुलाई 2024 को ईरान में उसकी हत्या कर दी गई (Ismail Haniyeh Assassinated). हमास का दावा है कि इजराल ने 'तेहरान में हानिया के आवास पर एक विश्वासघाती हमला' किया. इस हमले में 62 वर्षीय हानिया और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई. 

हमास चीफ हानिया ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल लेने पहुंचा था. ईरानी राष्ट्रपति के शपथ के अगले दिन ही तेहरान में एक हमले में उसकी मौत ने पश्चिम एशिया की राजनीति खलबली मचा दिया. 

हानिया का जन्म 1963 में मिस्र के कब्जे वाले गाजा पट्टी में अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था. उसने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय में अध्ययन किया, जहां वह पहली बार हमास से जुड़ा. 1987 में अरबी साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की थी.

इस्माइल हानिया का राजनीतिक जीवन 1987 में हमास की स्थापना के साथ शुरू हुआ था. तब फिलीस्तीन में इजरायलियों के खिलाफ विद्रोह शुरू हो गया था. हमास के मजहबी नेता शेख अहमद यासीन के साथ हानिया के घनिष्ठ संबंध ने उसे संगठन में ऊपर चढ़ने में मदद की. हानिया को इजरायजली अधिकारियों ने कई बार अरेस्ट किया. 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में उसने काफी समय जेल में बिताया. 

हानिया ने 2006 के फिलिस्तीनी विधायी चुनावों में जीत हासिल की थी. वह फिलिस्तीन राज्य के प्रधानमंत्री बना था.

7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया तो पश्चिम एशिया की राजनीति हमेशा के लिए बदल गई. हमास के हमले में सैकड़ों इजरायली मारे गए. हमास ने लगभग 200 इजरायलियों को किडनैप भी कर लिया और उसे अपने ठिकाने पर ले गया.

और पढ़ें

इस्माइल हानिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement