'जाट' (Jaat) एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है और मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित है. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol),रेजिना कैसांद्रा और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) मुख्य भूमिका में हैं. आयशा खान, सैयामी खेर, जरीना वहाब, बांधवी श्रीधर, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक और दौलत सुल्ताना सहायक भूमिकामें हैं.
इसकी मुख्य फोटोग्राफी जून 2024 में शुरू हुई और इसे हैदराबाद, बापटला और विशाखापत्तनम में बड़े पैमाने पर फिल्माया गया. फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है. रिलीज की तारीख 10 अप्रैल 2025 तय की गई
एक्टर रणदीप हुड्डा, डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जाट' में सनी देओल के साथ एक जबरदस्त आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं.
'जाट' वो परफेक्ट फिल्म लग रही है जो सनी के फैन्स को उस कद और स्वैग के साथ लेकर आ रही है जिसने उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों का फेवरेट मास हीरो बनाया था. लेकिन उनके इस अवतार के पीछे जो डायरेक्टर है क्या आप उसे जानते हैं? ये डायरेक्टर तेलुगू सिनेमा में मास फिल्मों के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.
'एनिमल' में फ्रेडी के रोल में सिर्फ एक सीन से माहौल जमा देने वाले उपेंद्र लिमये अब 'जाट' के ट्रेलर में नजर आ रहे हैं. सनी देओल स्टारर फिल्म के ट्रेलर में भी उनका एक ही सीन है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक-एक सीन से लाइमलाइट लूटने वाले उपेंद्र किस लेवल के एक्टर हैं?
सनी देओल की 'जाट' ऊपर से देखने पर भले एक रेगुलर मसाला एंटरटेनर लगे लेकिन ध्यान से देखने पर इसका ट्रेलर एक मसाला एंटरटेनर के वो सारे एलिमेंट्स परफेक्ट मात्रा और संतुलन के साथ लेकर आया है, जिसके लिए मास फिल्में जानी जाती हैं. आइए बताते हैं कैसे...