scorecardresearch
 
Advertisement

जगदलपुर

जगदलपुर

जगदलपुर

जगदलपुर (Jagdalpur) छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले का एक शहर है. जगदलपुर में 52 शक्तिपीठों में से एक दंतेश्वरी शक्तिपीठ स्थित है. कोटमसर गुफा में धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण शिव लिंग भी है. जगदलपुर बस्तर जिले और बस्तर संभाग का प्रशासनिक मुख्यालय है. यह पहले बस्तर की पूर्व रियासत की राजधानी थी. 

बस्तर जिले में कई सुंदर झरने हैं जो पूरे भारत में पर्यटकों के लिए लोकप्रिय हैं. यह छत्तीसगढ़ का चौथा सबसे बड़ा शहर है. यह शहर रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण वाणिज्यिक, वित्तीय और राजनीतिक केंद्रों में से एक है.

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटकों की संख्या और आने वाले भविष्य में पर्यटन क्षमता के आधार पर जगदलपुर-तीरथगढ़-चित्रकूट-बारसूर-दंतेवाड़ा-तीरथगढ़ सर्किट को भारत के 45 मेगा पर्यटक स्थलों में से एक रखा है.

वर्ष 2021 तक, शहर की जनसंख्या 1,14,345 है.

जगदलपुर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान मुख्य रूप से है. यह शहर मौज-मस्ती की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग जैसा है. इस शहर में कई वन्य जीवन, मंदिर, झरना, गुफा, झील, संग्रहालय, ऐतिहासिक स्मारक स्थित है.

और पढ़ें

जगदलपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement