scorecardresearch
 
Advertisement

जगुआर Type 00 EV

जगुआर Type 00 EV

जगुआर Type 00 EV

ब्रिटिश कार ब्रांड जगुआर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में उतरने वाला है. कंपनी को इलेक्ट्रिफाइड करने की दिशा में है. जगुआर ने अपना नया लोगो (Logo) दुनिया के सामने पेश किया. तय वायदे के मुताबिक जगुआर ने दुनिया के सामने अपने नए इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट 'Type 00' को पेश किया. जिसे जगुआर टाइप जीरो-जीरो (Jaguar type 00 EV) कहा जा रहा है. 

इस कान्सेप्ट कार को कंपनी ने दो रंगों में पेश किया है, जिसे लंदन ब्लू और मियामी पिंक नाम दिया गया. कंपनी का कहना है कि ये चार दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक जीटी कार है जिसे अगले साल के अंत तक पेश किया जाएगा.

'Type 00' जगुआर की पहली कार होगी जो EV-स्पेशल 'JE' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. जिसका इस्तेमाल ये ब्रिटिश ब्रांड भविष्य में अपनी आने वाली कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों में भी करेगा. जहां तक साइज की बात है तो इसे एक नजर भर में पूरी तरह कैद कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा. जी हां 5 मीटर लंबी ये कार अपने साइज के चलते जबरदस्त रोड प्रेजेंश क्रिएट करेगी. 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement