scorecardresearch
 
Advertisement

जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर, राजनेता 

जयराम ठाकुर एक भारतीय राजनेता और हिमाचल प्रदेश राज्य के 14वें मुख्यमंत्री हैं (Jai Ram Thakur CM of Himachal Pradesh). वह 1998 से लगातार जीतकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 5वीं बार विधायक हैं और इससे पहले हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वह 2009 से 2012 तक ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री थे. वह मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए (Jai Ram Thakur MLA from Seraj). उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 1998 में चचिओट निर्वाचन क्षेत्र से जीता था.

जाति राजपूत, ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी के थुनाग क्षेत्र के तांडी गांव में एक गरीब किसान परिवार में हुआ था, वह पांच भाई-बहनों में चौथे स्थान पर थे (Jai Ram Thakur Family Background). उनके पिता का नाम जेठू राम है जो राजमिस्त्री का काम करते थे और माता का नाम ब्रिकू देवी है (Jai Ram Thakur Parents). जयराम ठाकुर जिन्होंने अपना बचपन अत्यधिक गरीबी में बिताया ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कुरानी स्कूल से प्राप्त की फिर उन्होंने वल्लभ सरकार डिग्री कॉलेज, मंडी से बीए में स्नातक किया और इसके बाद, उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से एम.ए. की डिग्री ली (Jai Ram Thakur Education). 

ठाकुर की शादी एबीवीपी की सहयोगी डॉ. साधना ठाकुर से हुई है (Jai Ram Thakur Wife). साधना एक डॉक्टर हैं, जिनका जन्म जयपुर के एक कन्नड़ परिवार में हुआ था. उनकी दो बेटियां हैं और दोनों बेटियां हिमाचल प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं (Jai Ram Thakur Daughters)

ठाकुर 1998 में विधान सभा के लिए चुने गए, 2003 और 2007 में चाचिओट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से फिर से जीते, जिसे परिसीमन के बाद सेराज नाम दिया गया है. 2009 में, उन्हें ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री बनाया गया. दिसंबर 2012 में लगातार चौथी बार विधान सभा के लिए चुने गए. 2017 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया और जय राम को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया. वह मंडी जिले से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हैं (Jai Ram Thakur Political Career). 
 

और पढ़ें
Follow जयराम ठाकुर on:

जयराम ठाकुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement