scorecardresearch
 
Advertisement

जेलर

जेलर

जेलर

Film

'जेलर' (Jailer) एक अपकमिंग तमिल भाषा की एक्शन फिल्म है. फिल्म के लेखक और निर्देशक नेल्सन हैं और सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन इसके निर्मिता हैं. इसमें जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिरना मेनन, तमन्ना भाटिया और वसंत रवि के साथ रजनीकांत (Rajnikant) मुख्य भूमिका में हैं. मोहनलाल एक अतिथि भूमिका में नजर आएंगे. जेलर 10 अगस्त 2023 को रिलीज हुई (Jailer Release Date).

संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित है, जबकि सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग विजय कार्तिक कन्नन और आर निर्मल ने किया है (Jailer Music).

फिल्म की आधिकारिक घोषणा फरवरी 2022 में कार्यकारी शीर्षक थलाइवर 169 के साथ की गई थी, जो रजनीकांत की 169वीं फिल्म थी, जबकि आधिकारिक शीर्षक जेलर की घोषणा जून में की गई. मुख्य फोटोग्राफी अगस्त 2022 में चेन्नई में शुरू हुई और जून 2023 में समाप्त हुई.

 

और पढ़ें

जेलर न्यूज़

Advertisement
Advertisement