scorecardresearch
 
Advertisement

जाजपुर

जाजपुर

जाजपुर

जाजपुर

जाजपुर (Jajpur), भारत के ओडिशा राज्य का एक जिला है (District of Odisha). ओडिशा सरकार ने 1993 में ओडिशा के जिलों का पुनर्गठन किया. तत्कालीन कटक जिले को कई जिलों में विभाजित किया गया था, जिनमें से एक जाजपुर भी था. यह जिला 1 अप्रैल 1993 को अस्तित्व में आया (Formation of Jajpur).

जाजपुर पूर्वी ओडिशा में स्थित है. यह उत्तर पूर्व में केंदुझार और भद्रक जिलों, दक्षिण में केंद्रपाड़ा और कटक जिलों और पश्चिम में ढेंकनाल जिले की सीमा में है. जिला ओडिशा तटीय मैदान पर स्थित है, जिसका दक्षिणी भाग महानदी नदी के डेल्टा में स्थित है (Geographical Location of Jajpur). इस जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं (Jajpur Constituency).

2011 की जनगणना के अनुसार जाजपुर जिले की जनसंख्या 1,827,192 है (Jajpur Population). जनसंख्या के हिसाब से यह भारत में 261वें स्थान पर है. जिले का जनसंख्या घनत्व 630 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Jajpur Density). 2001-2011 के दशक में इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 12.43% थी (Jajpur Population). जाजपुर में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 972 महिलाओं का लिंगानुपात है (Jajpur Se Ratio) और साक्षरता दर 80.44% है (Jajpur Literacy).

और पढ़ें

जाजपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement