scorecardresearch
 
Advertisement

जलपाईगुड़ी

जलपाईगुड़ी

जलपाईगुड़ी

जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) पश्चिम बंगाल (West Bengal) का एक जिला है. शहर जलपाईगुड़ी डिवीजन का मुख्यालय है, जो उत्तर बंगाल के पांच जिलों के अधिकार क्षेत्र को कवर करता है. यह शहर तीस्ता नदी के किनारे स्थित है. तीस्ता हिमालय की तलहटी में गंगा के बाद पश्चिम बंगाल की दूसरी सबसे बड़ी नदी है. कोलकाता उच्च न्यायालय (Kolkata) का सर्किट बेंच जलपाईगुड़ी में स्थित है.

2011 की जनगणना के अनुसार, जलपाईगुड़ी की जनसंख्या 107,341 है जिसमें 53,708 पुरुष और 53,633 महिलाएं हैं. जबकि मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र की जनसंख्या 169,002 जिले की साक्षरता दर 86.43 प्रतिशत है.

जलपाईगुड़ी कई प्रसिद्ध व्यक्तिों का जन्म स्थान है जिसमें प्रख्यात गायिका-गीतकार मौसमी भौमिक, टॉलीवुड अभिनेत्री और जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद मिमी चक्रवर्ती, 1970 के दशक के भारतीय फुटबॉलर कल्याण घोष दस्तीदार, बंगाली लेखक समरेश मजूमदार और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया शामिल हैं.

और पढ़ें

जलपाईगुड़ी न्यूज़

Advertisement
Advertisement