scorecardresearch
 
Advertisement

जमैका

जमैका

जमैका

जमैका

जमैका (Jamaica), कैरेबियन सागर में स्थित एक द्वीप देश है (Caribbean Sea). यह ग्रेटर एंटिल्स और कैरिबियन का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है. जमैका, क्यूबा के दक्षिण में लगभग 145 किलोमीटर और हिस्पानियोला के पश्चिम में 191 किलोमीटर दूर स्थित है. केमैन आइलैंड्स का ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरी उत्तर-पश्चिम में लगभग 215 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है (Jamaica Geographical Location). 

जमैका का कुल क्षेत्रफल 10,990 वर्ग किलोमीटर है (Jamaica Area) और इसकी जनसंख्या 28.12 लाख है (Jamaica Population). जमैका की आबादी दो प्रमुख भाषाओं का उपयोग करती है. आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है (Jamaica Official Language English) और बोली जाने वाली भाषा एक अंग्रेजी-आधारित क्रियोल है जिसे जमैका पटोइस या पटवा कहा जाता है (Jamaica Local Language).

जमैका की जलवायु उष्णकटिबंधीय है जिसकी वजह से वहां  पौधों और जानवरों के विविध पारिस्थितिक तंत्र है. जमैका में देशी फूलों के पौधों की लगभग 3,000 प्रजातियां पाई जाती हैं. साथ ही, गैर-फूलों वाली वनस्पतियों की हजारों प्रजातियां भी हैं. यहां लगभग 20 वनस्पति उद्यान हैं, जिनमें से कुछ तो कई सौ साल पुराने भी हैं. जमैका के भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में बांस, फर्न, आबनूस, महोगनी और शीशम पाए जाते हैं (Jamaica Flora and Fauna).

हालांकि एक यह एक छोटा राष्ट्र है लेकिन जमैका की संस्कृति दुनिया भर में जानी जाती है. यहां की संगीत शैलियां विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं. बॉब मार्ले (Bob Marley) सबसे प्रसिद्ध जमैका संगीतकार हैं. वे अपने बैंड द वेलर्स के साथ 1960-70 के दशक में कई हिट फ़िल्में दीं, साथ ही, रेग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया और लाखों रिकॉर्ड बेचे (Jamaica Music Industry).
 

और पढ़ें

जमैका न्यूज़

Advertisement
Advertisement