scorecardresearch
 
Advertisement

जमील खान | एक्टर

जमील खान | एक्टर

जमील खान | एक्टर

अभिनेता जमील खान (Zameel Khan) ने अपने करियर कि शरुआत टेलीविजन से की थी. 'गुल्लक' वेब सीरीज में वह संतोष मिश्रा  के किरदार में नजर आए हैं. गुल्लक के चारों सीरीज में वह अपने इस किरदार को निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. गुल्लक के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में दो फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार जीते है (Gullak).

वह पहली बार 1998 में प्रसारित होने वाली टीवी सीरीज सीआईडी के एपिसोड 19-20 'द इनोसेंट विक्टिम' में देव की भीृूमिका में नजर आए. फिल्मों उनकी शरुआत 1999 की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में वह निमेश के रोल में नजर आए. उनके कई अन्य फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए भी व्यापक रूप से जाना जाता है. वह असम्भव, गैंग्स ऑफ वासेपुर, गोलियों की रासलीला राम-लीला और बेबी जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. उन्होंने अकादमी पुरस्कार नामांकित बरखाद आब्दी और जिम सर्भ अभिनीत बेनिथ द सी ऑफ लाइट्स में भी अभिनय किया है.

जमील खान का जन्म 26 नवंबर 1974 को उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ था. उन्होंने शेरवुड कॉलेज, नैनीताल और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की. अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए.

और पढ़ें

जमील खान | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement