scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • जामिया मिलिया इस्लामिया

जामिया मिलिया इस्लामिया

जामिया मिलिया इस्लामिया

जामिया मिलिया इस्लामिया

जामिया मिलिया इस्लामिया

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia), भारत के नई दिल्ली में स्थित एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है (Central University in India). जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना 29 अक्टूबर 1920 को मोहम्मद अली जौहर, हकीम अजमल खान, मुख्तार अहमद अंसारी, अब्दुल मजीद ख्वाजा और जाकिर हुसैन ने महमूद हसन देवबंदी की अध्यक्षता में अलीगढ़ में की थी (Jamia Millia Islamia Foundation and Founders). 

विश्वविद्यालय की नींव समिति में अब्दुल बारी फिरंगी महली, हुसैन अहमद मदनी, मुहम्मद इकबाल, सनाउल्लाह अमृतसरी, सैयद महमूद और अन्य शामिल थे. इसकी आधारशिला सिल्क लेटर मूवमेंट के नेता और दारुल उलूम देवबंद के पहले छात्र महमूद हसन देवबंदी ने रखी थी. मुहम्मद अली जौहर ने 1920 से 1923 तक इसके पहले कुलपति के रूप में कार्य किया और हकीम अजमल खान ने 1920 से 1927 तक पहले चांसलर के रूप में कार्य किया. 26 मई 2017 को, नजमा हेपतुल्ला (Najma Heptulla) विश्वविद्यालय की 11वीं कुलपति बनीं और नजमा अख्तर (Najma Akhtar) अप्रैल 2019 में 15वीं कुलपति बनीं (Jamia Millia Islamia University Chencellor).

2020 में, जामिया मिलिया इस्लामिया को भारत की शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान दिया गया था. दिसंबर 2021 में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद मे 'ए ++' रैंकिंग दिए. 2022 में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने इसे भारत में 13वां स्थान दिया और विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान दिया (Jamia Millia Islamia Rankings). 

और पढ़ें

जामिया मिलिया इस्लामिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement