scorecardresearch
 
Advertisement

जामताड़ा

जामताड़ा

जामताड़ा

जामताड़ा

जामताड़ा (Jamtara) भारत के झारखंड राज्य का एक जिला है (District of Jharkhand). जामताड़ा शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है (Administrative Headquarter). 26 अप्रैल 2001 को तत्कालीन दुमका जिले के चार ब्लॉकों-कुंडहित, नाला, जामताड़ा और नारायणपुर को अलग करके जिला बनाया गया था (Formation of Jamtara). पहले यह सब-डिवीजन था. जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र और 1 लोकसभा क्षेत्र है जो दुमका का हिस्सा हैं (Jamtara Constituencies).

इस जिले का कुल क्षेत्रफल 1,801 वर्ग किमी है (Jamtara Area). 2011 की जनगणना के अनुसार जामताड़ा जिले की जनसंख्या 7.91 लाख है (Jamtara Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 439 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Jamtara Density). जामताड़ा में हर 1000 पुरुषों पर 959 महिलाओं का लिंगानुपात है (Jamtara Sex Ratio) और साक्षरता दर 63.73% है (Jamtara Literacy). यहां की 30.18% आबादी बांग्ला, 29.10% संताली, 27.93% खोरठा और 5.92% हिंदी बोलती है (Jamtara Languages).

2006 में भारत सरकार ने जामताड़ा को देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में से एक नाम दिया. वर्तमान में यह जिला पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि कार्यक्रम (BRGF) से धन प्राप्त कर रहा है.

जाने-माने लेखक और समाजसेवी अमित बेसरा ने जामताड़ा को दुनिया के नक्शे पर ला खड़ा किया है (Writer Amit Besra). वह वर्ष 2010 में प्रकाशित बेस्टसेलिंग उपन्यास ''इट्स डाइंग टाइम - ए चिलिंग इंडियन थ्रिलर'', वर्ष 2013 में प्रकाशित बी द चेंज और इन सर्च ऑफ लव - ए स्टोरी ऑफ लव, फ्रेंडशिप एंड सैक्रिफाइस के लेखक हैं. सभी पुस्तकें Amazon, Flipkart और Google Play Store पर उपलब्ध हैं (Jamtara Novels).


 

और पढ़ें

जामताड़ा न्यूज़

Advertisement
Advertisement