scorecardresearch
 
Advertisement

जामताड़ा गैंग

जामताड़ा गैंग

जामताड़ा गैंग

झाकरखंड (Jharkhand) राज्य की राजधानी रांची (Ranchi) से लगभग 225 किलोमीटर दूर जामताड़ा (Jamtara) से एक साइबर गैंग (Cyber Gang) चलाया जा रहा है. यह ग्रुप जामताड़ा गैंग (Jamtara Gang) के नाम जाना जाता है. इस गैंग से जुड़े लोग आम लोगों के यूजरनेम, पासवर्ड और ओटीपी (Scamers Gang OTP) लेकर उनके बैंक खाते से पैसे निकल लेते हैं. लोगों तक पहुंचने के लिए यह गैंग कई तरह के जाल का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल पर कई तरह के मैसेज आते है जो आपको ओटीपी शेयर करने को कहते हैं. एक बार ओटीपी शेयर करते ही बैंक खाते पलक झपकते ही खाली कर देते हैं (Jamtara Gang Jhanrkhand).

जामताड़ा जिले में लगभग आठ लाख लोग रहते हैं, जिनमें से अधिकांश ग्रामीण हैं. लेकिन ये कॉल स्कैमर्स (Jamtara Gang Call Scammers) जिले के जंगलों से काम करते हैं. इस साइबर गैंग में युवा शामिल है, जो पेैसा ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती हैं. ये गिरोह मनोविज्ञान रूप काम से अपने शिकार को फंसाते है, ताकि शिकार को सोचने समझने का समय न मिले और आसानी से ओटीपी शेयर हो जाए (Jamtara Gang Ranchi).  

जामताड़ा के जंगलों से यह गिरोह बड़े पैमाने पर हैकिंग (Jamtara Gang Hacking) घोटालों को अंजाम देते हैं. 

और पढ़ें

जामताड़ा गैंग न्यूज़

Advertisement
Advertisement