जानकी बोड़ीवाला (Janki Bodiwala) एक अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से गुजराती फिल्म में अभिनय करती हैं. वह छेलो दिवस (2015), तंबुरो (2017), छुट्टी जशे छक्का (2018) और बाऊ ना विचार (2019) जैसे गुजराती फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. 2024 में, वह अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन के साथ फिल्म 'शैतान' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वााली है. यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में वह 'आर्या' की भूमिका निभाई है.
जानकी का जन्म अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता भरत और मां कश्मीरा बोड़ीवाला हैं. उनका एक भाई ध्रुपद बोड़ीवाला है. जानकी ने अपनी स्कूली शिक्षा एम के सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी स्कूल, अहमदाबाद से की है. उन्होंने गांधीनगर के गोयनका रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस से बैचलर ऑफ डेंटल साइंस (बीडीएस) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने मिस इंडिया 2019 में भी भाग लिया था जहां वह मिस इंडिया गुजरात की टॉप 3 फाइनलिस्ट में थीं.
फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. अजय देवगन और आर. माधवन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में एक्ट्रेस जानकी भी नजर आई थीं. आजतक डॉट इन से हुई खास बातचीत में जानकी ने बताया कि फिल्मी दुनिया में उनकी एंट्री कैसे हुई? क्योंकि, वो डेंटिस्ट बनना चाहती थीं. देखें वीडियो.