scorecardresearch
 
Advertisement

जरा हटके

जरा हटके

जरा हटके

आज तक (Aaj Tak) के 'जरा हटके' सेक्शन (Jara Hatke) में आप बेहद दिलचस्प खबरों के बारे में जान सकते हैं. इस सेक्शन में दुनिया की वो तमाम छोटी-बड़ी घटनाएं शामिल हैं जिसका महत्व भले ही कम हो, पर वह माहौल को खुशनुमा बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं और लोगों  का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. 'जरा हटके' ऐसी खबरें हैं जिससे देश या दुनिया पर ज्यादा फर्क शायद नहीं पड़ता है पर यह अपने अलग अंदाज के कारण सुर्खियां बनती हैं (Jara Hatke Contents).

इस सेक्शन में राजनीति, अपराध, व्यापार, खेल, मनोरंजन से लेकर सोशल मीडिया में होने वाले तमाम उतार चढ़ावों से जुड़ी घटनाएं शामिल होती हैं. साथ ही, लोकाचार से जुड़ी अलग तरह की घटनाएं भी इसमें नजर आती हैं. 'जरा हटके' में जल, थल और वायु के अलावा अंतरिक्ष से जुड़ी पॉजिटिव घटनाओं के बारे में भी पढ़ने को बहुत-कुछ मिलता है (Jara Hatke Section).    

ऐसे पाठकों की बड़ी संख्या है जो अपनी तेज-तर्रार जिंदगी में इस तरह की घटनाओं के बारे में जानना और ऐसी खबरों को पढ़ना चाहते हैं. आज के वक्त में इस तरह की खबरें 'फील गुड फैक्टर' के रूप में काम करती हैं. 'जरा हटके' सेक्शन में आप दुनिया भर की इस तरह की तमाम घटनाओं और खबरों से रुबरु हो सकते हैं (Jara Hatke News).

और पढ़ें

जरा हटके न्यूज़

Advertisement
Advertisement