scorecardresearch
 
Advertisement

जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन

Actress

जैस्मीन भसीन

जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) एक अभिनेत्री और मॉडल हैं. वह हिंदी टेलीविजन शो में अभिनय करती हैं. भसीन ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में तमिल फिल्म वानम से की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया (Jasmin Bhasin Debut).

जैस्मीन, टीवी धारावाहिक टशन-ए-इश्क में ट्विंकल तनेजा और दिल से दिल तक में तेनी भानुशाली की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9 और बिग बॉस 14 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया. उन्होंने जनवरी 2019 से दिल तो हैप्पी है जी में हैप्पी मेहरा का किरदार निभाया था. दिसंबर 2019 में, उन्होंने कलर्स टीवी पर नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल में नयनतारा की भूमिका में दिखीं. 2021 में, उन्होंने कई हिंदी और पंजाबी गानों के एल्बम में नजर आईं हैं. जनवरी 2022 में, भसीन ने चंडीगढ़ में अपनी पहली पंजाबी फिल्म हनीमून गिप्पी ग्रेवाल के साथ की (Jasmin Bhasin Career). 

भसीन का जन्म 28 जून 1990 को राजस्थान के कोटा (Rajasthan, Kota) में हुआ था. वह एक सिख परिवार सा ताल्लुक रखती हैं.  उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोटा से पूरी की और जयपुर के एक हॉस्पिटैलिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है (Jasmin Bhasin Education).

जैस्मीन भसीन और एली गोनी रिलेशनशिप में हैं. उनकी मुलाकात 2018 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9 के दौरान हुई थी (Jasmin Bhasin Affaire). 
 

और पढ़ें
Follow जैस्मिन भसीन on:

जैस्मिन भसीन न्यूज़

Advertisement
Advertisement