जावेद अली, पार्श्व गायक
जावेद अली (Javed Ali, Playback Singer) एक भारतीय पार्श्व गायक हैं जो मुख्य रूप से हिंदी भाषा में गाते हैं. उन्होंने बंगाली, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू जैसी विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी गाया है.
उन्होंने फिल्म जोधा अकबर (Jodha Akbar) का ‘जश्न-ए-बहारन’, दिल्ली -6 (Dilli 6) का ‘अर्जियां’, रॉकस्टार का ‘कुन फया कुन’, गजनी का ‘गुजारिश’, अजब प्रेम की गजब कहानी का ‘आ जाओ मेरी तमन्ना’, तुम मिले का ‘तू ही हकीकत’, रांझणा का ‘तुम तक, जब तक है जान फिल्म का टाइटल ट्रैक सॉन्ग जब तक है जान, राज 3 से ‘दीवाना कर रहा है’, फिल्म इश्कजादे का टाइटल ट्रैक, मैं तेरा हीरो का ‘गलत बात है’ और तमिल फिल्म पुष्पा का गीत ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli) का हिंदी वर्जन गाया है (Javed Ali Hit Songs).
जावेद अली का जन्म 1982 में नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Javed Ali Age). उन्होंने रामजस स्कूल, पहाड़गंज से पढ़ाई की (Javed Ali Education). जावेद अली के पिता उस्ताद हामिद हुसैन है जो एक लोकप्रिय कव्वाली गायक हैं (Javed Ali Father). जावेद ने बहुत कम उम्र में अपने पिता के साथ गाना शुरू कर दिया था.
अपने गुरु गुलाम अली को श्रद्धांजलि और सम्मान के रूप में, जावेद ने अपना नाम जावेद हुसैन से बदलकर जावेद अली कर लिया (Javed Ali Tribute to Ghulam Ali).
उन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2011 जैसे रियलिटी शो में बतौर जज नजर आए थे (Javed Ali in Sa Re Ga Ma little Champ).
'कुन फाया कुन' ए आर रहमान के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. इस गाने के सिंगर जावेद अली ने बताया कि उन्हें ये गाना रिकॉर्ड करते हुए ऐसा लगा था जैसे दुआ पढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसे रिकॉर्ड करते हुए स्टूडियो में भी एक दिव्य सा माहौल था.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी गायकी के लिए वाहवाही लूट रहे हैं. सिंगर जावेद अली एक कार्यक्रम में पहुंचे. वहां फडणवीस भी मौजूद थे. जब जावेद ने 'श्रीवल्ली' सॉन्ग गाया तो देवेंद्र फडणवीस ने भी उनका साथ दिया. देखें वीडियो.
कोलकाता में हो रहे साहित्य आजतक का आज आखिरी दिन था. कल्पना पटवरी के मधुर गीतों से शुरू हुए इस शो का अंत मशहूर सिंगर जावेद अली के सुरीले गानों के साथ हुआ. सुनिए जावेद अली के मशहूर गाने.