scorecardresearch
 
Advertisement

जावेद जाफरी

जावेद जाफरी

जावेद जाफरी

Actor

सैयद जावेद अहमद जाफरी जो अपने मंच नाम जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) से जाने जाते हैं एक लोकप्रिय डांसर और हास्य अभिनेता हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. वह अपने सयम के प्रसिद्ध कॉमेडियन जगदीप के बेटे हैं. अभिनय के अलावा जावेद राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने मार्च 2014 में आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव चुनाव लड़ा और पांचवें स्थान पर रहे. वह भाजपा (BJP) के राजनाथ सिंह से हार गए थे.

जावेद ने यशराज फिल्म्स और डिज्नी के सहयोगात्मक प्रयास से एनिमेटेड फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' में चार्ली अन्ना की भूमिका निभाते हुए अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने पोगो टीवी और हंगामा पर जापानी टीवी शो 'ताकेशीज कैसल' और 'निंजा वॉरियर' में व्यास ओवर दिया. वह मानसी स्कॉट, संगीत निर्देशक राजू सिंह, सलीम मर्चेंट, सुलेमान मर्चेंट, केडब्ल्यूसी इंडिया के संस्थापक और आयोजक, सेवियो पॉल डिसा, लेस्ली लुईस, रेमो फर्नांडीस और सुनीता राव के साथ कराओके विश्व चैंपियनशिप भारत के जज भी रहे थे.

जाफरी ने फिल्मफेयर, जी सिने अवार्ड्स और आईफा सहित कई अवॉर्ड फंक्शन में होस्टिंग की है. वह पाकिस्तानी कार्यक्रम 'लूज टॉक' में भी भारत के कई पात्रों को चित्रित करते हुए नजर आए हैं.

जावेद जाफरी ने पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार से साल 1989 में शादी की और 1990 में दोनों का लताक हो गया. फिर जावेद ने 1991 में हबीबा जाफरी से शादी की और दोनों के तीन बच्चे हैं.

और पढ़ें

जावेद जाफरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement