scorecardresearch
 
Advertisement

जयंती चौहान

जयंती चौहान

जयंती चौहान

जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) उद्योगपति रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) की इकलौती बेटी हैं. रमेश चौहान पैकेज्ड पानी के कारोबार बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri) के मालिक है. उन्होंने अपना अधिकांश बचपन दिल्ली, मुंबई और न्यूयॉर्क शहर में बिताया.

हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह लॉस एंजिल्स में फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) में शामिल हो गईं. वहां उसने उत्पाद विकास का अध्ययन किया जिसके बाद वह iStituto Marangoni Milano में फैशन स्टाइलिंग में शामिल हो गईं. जयंती ने बाद में लंदन कॉलेज ऑफ फैशन में प्रवेश लिया जहां उन्होंने फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी का अध्ययन किया (Jayanti Chauhan Education).

रमेश चौहान ने साल 2022 में घोषणा की कि वह अपने पैकेज्ड पानी के कारोबार बिसलेरी इंटरनेशनल के लिए एक खरीदार की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटी जयंती चौहान कंपनी का नेतृत्व करने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं (Bisleri International). 

लेकिन कंपनी बिसलेरी फिलहाल नहीं बिक रही है. रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान कंपनी के कारोबार को संभालेंगी. जयंती फिलहाल कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं (Jayanti Chauhan Vice Chairperson of Bisleri).

टाटा कंज्यूमर ने करीब दो साल पहले बिसलेरी के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन कंपनी ने बातचीत बंद करने का फैसला किया. जयंती कई साल से बिसलेरी के कारोबार से जुड़ी हुई हैं. बिसलेरी के पोर्टफोलियो का ब्रॉन्ड वेदिका पर जयंती का चौहान का खास फोकस रहा है.  2011 से जयंती बिसलेरी के मुंबई कार्यालय प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल रही हैं.

और पढ़ें

जयंती चौहान न्यूज़

Advertisement
Advertisement