scorecardresearch
 
Advertisement

जहानाबाद

जहानाबाद

जहानाबाद

जहानाबाद

जहानाबाद (Jehanabad) नगर परिषद का एक शहर है और भारत के बिहार राज्य (Bihar) में जहानाबाद जिले का मुख्यालय है. इस जिले का क्षेत्रफल 931 वर्ग किलोमीटर है (Jehanabad Geographical Area)

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक जहानाबाद की जनसंख्या (Jehanabad Population) 11.25 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,209 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 922 है. इस जिले की 66.80 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 77.66 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 55.01 फीसदी है (Jehanabad Literacy).

जहानाबाद जिले का इतिहास काफी पुराना है. इसका वर्णन प्रसिद्ध पुस्तक ‘आइने-ए-अकबरी’ में मिलता है. किताब मुताबिक 17वीं सदी में यह जगह अकाल से बुरी तरह प्रभावित हुई थी. मुगल बादशाह औरंगजेब ने, जिसके समय में पुस्तक को फिर से लिखा गया था, लोगों की राहत के लिए एक मंडी की स्थापना की और ‘मंडी’ को ‘जहांर’ नाम दिया. मंडी जहांआरा के सीधे नियंत्रण और पर्यवेक्षण में थी. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने यहां काफी समय बिताया. कालांतर में इस स्थान को ‘जहानराबाद’ और बाद में ‘जहानाबाद’ के नाम से जाना जाने लगा (Jehanabad History).

बराबर गुफाएं जो जहानाबाद से 25 किमी दक्षिण में मखदुमपुर के पास पहाड़ी इलाके में स्थित हैं और हजरत बीबी की दरगाह जो ये है देश की पहली महिला सूफी संत थी, पर्यटक स्थलों में हैं (Jehanabad Tourist Places).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement