scorecardresearch
 
Advertisement

JF-17 थंडर फाइटर जेट

JF-17 थंडर फाइटर जेट

JF-17 थंडर फाइटर जेट

जेएफ-17 थंडर पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (PAC) और चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (CAC) ने संयुक्त रूप से निर्माण किया है. यह एक हल्का, सिंगल इंजन, मल्टीपर्पस फाइटर जेट है. इसे पाकिस्तान वायुसेना (PAF) में थर्ड जेनरेशन के A-5C, F-7P/PG, मिराज III और मिराज फाइटर जेट के स्थान पर फोर्थ जेनरेशन के रूप में डिजाइन और विकसित किया गया था.

पाकिस्तान ने साल 2024 में JF-17 Thunder में परमाणु क्रूज मिसाइल Ra'ad को तैनात किया. जिसे वो हत्फ-8 बुलाता है. यह मिसाइल लगाने के बाद पाकिस्तान लंबी दूरी तक परमाणु हमला करने में सक्षम हो गया है. जेएफ-17 का इस्तेमाल कई भूमिकाओं के लिए किया जा सकता है (JF-17 Thunder Fighter Jet Pakistan).

 

और पढ़ें

JF-17 थंडर फाइटर जेट न्यूज़

Advertisement
Advertisement