झेलम (Jhelum River) भारत का एक प्रमुख नदी है. यह नदी भारत और पाकिस्तान दोनों में महत्वपूर्ण भौगोलिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है. ऋग्वेद और अन्य प्राचीन ग्रंथों में झेलम नदी का "वितस्ता" नाम से उल्लेखित है. झेलम नदी का जम्मू और कश्मीर में स्थित है. यह नदी अनंतनाग जिले में स्थित "वेरिनाग" से निकलती है. झेलम नदी की कुल लंबाई लगभग 725 किलोमीटर है.
यह नदी जम्मू-कश्मीर से बहती हुई पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रवेश करती है और चनाब नदी में मिल जाती है.
झेलम कश्मीर घाटी में कृषि के लिए पानी का मुख्य स्रोत है. यह नदी कई जलविद्युत परियोजनाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है, जैसे कि उड़ी और मंगल डैम.
झेलम नदी का हिंदू, बौद्ध, और इस्लाम धर्मों में भी काफी महत्व है. यह नदी कश्मीर की संस्कृति का हिस्सा रही है.
पाकिस्तान ने PoK में आई बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन क्या ये सच्चाई है? असल में, पाकिस्तान ने खुद 18 अप्रैल को बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी थी, जबकि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ था. पूरा सच जानने के लिए वीडियो देखें