scorecardresearch
 
Advertisement

जीतन सहनी मर्डर केस

जीतन सहनी मर्डर केस

जीतन सहनी मर्डर केस

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Shani) के पिता जीतन सहनी (Jitan Sahni) की 15 जुलाई 2024 को हत्या कर दी गई. मुकेश सहनी मुंबई में थे. पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद वह मुंबई से पटना के लिए रवाना हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सहनी की हत्या तेजधार हथियार की गई थी. उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला (Jitan Sahni Murder Case).

दरभंगा (Darbhanga) के सुपौल बाजार में मुकेश सहनी का पैतृक आवास है. उनके पिता जीतन अकेले ही इस घर में रहते थे. मुकेश सहनी की मां का निधन बहुत पहले ही हो गया था. जीतन सहनी के साथ घर में दो से तीन नौकर और एक ड्राइवर भी रहता था.

पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि देर रात चोरी के इरादे से कुछ लोग जीतन सहनी के घर में घुसे होंगे. जब जीतन ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने तेजधार हथियार से उन पर हमला कर दिया हो. 

हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एसपी देहात (दरभंगा) की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच करेगी. एसपी देहात के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी.

 

और पढ़ें

जीतन सहनी मर्डर केस न्यूज़

Advertisement
Advertisement