विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Shani) के पिता जीतन सहनी (Jitan Sahni) की 15 जुलाई 2024 को हत्या कर दी गई. मुकेश सहनी मुंबई में थे. पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद वह मुंबई से पटना के लिए रवाना हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सहनी की हत्या तेजधार हथियार की गई थी. उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला (Jitan Sahni Murder Case).
दरभंगा (Darbhanga) के सुपौल बाजार में मुकेश सहनी का पैतृक आवास है. उनके पिता जीतन अकेले ही इस घर में रहते थे. मुकेश सहनी की मां का निधन बहुत पहले ही हो गया था. जीतन सहनी के साथ घर में दो से तीन नौकर और एक ड्राइवर भी रहता था.
पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि देर रात चोरी के इरादे से कुछ लोग जीतन सहनी के घर में घुसे होंगे. जब जीतन ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने तेजधार हथियार से उन पर हमला कर दिया हो.
हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एसपी देहात (दरभंगा) की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच करेगी. एसपी देहात के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी.
बिहार के दरभंगा में हुए जीतन सहनी हत्याकांड के विरोध में शनिवार को इंडिया महागठबंधन ने दरभंगा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया. देखें वीडियो.
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में बिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर इंडिया ब्लॉक के नेता सड़क पर उतरे. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या और आए दिन बिहार में हो रही हत्याओं के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ने नीतीश सरकार पर धावा बोल दिया. प्रदर्शनकारियों में आरजेडी, वीआईपी, लेफ्ट और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं. देखें न्यूज बुलेटिन.
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान सितारे, छोटे लहरी और मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है. पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मुकेश सहनी के पिता जीतन हत्याकांड में उलझी बिहार पुलिस केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर देती है. पड़ोस का एक युवक बताता है कि सुबह जब वो कुछ सामान देने जीतन सहनी के घर पहुंचा तो पिछला दरवाजा टूटा हुआ था. घर के अंदर सामाना भी बिखरा हुआ था.
VIP के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कासिम अंसारी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिलसिले में पुलिस जीतन साहनी के घर के पास स्थित तालाब को खाली करने की कोशिश कर रही है.
बिहार पुलिस ने विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरभंगा पुलिस ने मुताबिक, आरोपी की पहचान सुपौल बाजार इलाके के काजिम अंसारी के रूप में हुई है. देखें वीडियो.
मुकेश सहनी ने कहा, 'प्रशासन पूरी गंभीरता से काम कर रहा है. हमारी उस पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन पुलिस की प्रेस कान्फ्रेंस देखकर मुझे लगा कि कुछ चीजों में जल्दबाजी की जा रही है.' उन्होंने कहा, 'कितनी लोगों ने इसे अंजाम दिया उसका खुलासा नहीं किया गया. ठीक है अगर नाम नहीं बता सकते तो संख्या का तो खुलासा कर ही सकते हैं.'
दरभंगा एसएसपी जे रेड्डी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि इस हत्याकांड को पैसे के लेनदेन को लेकर अंजाम दिया गया. अभी और भी लोगों से पूछताछ की जा रही है और कई अन्य लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल हत्या में प्रयुक्त हथियार औऱ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जल्द हो सकता है जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा! पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग और सबूत. देखें वीडियो.
पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार तालब में फेंक दिए थे. लिहाजा पुलिस जीतन साहनी के घर के पास स्थित तालाब को खाली करने की कोशिश कर रही है.
मंगलवार की सुबह बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दरभंगा के विरौल इलाके से विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के कद्दावर नेता माने जाने वाले मुकेश सहनी के पिता की हत्या की ख़बर आई. जीतन सहनी का मर्डर दरभंगा के विरौल में स्थित सुपौल बाज़ार में बने उनके पैतृक घर में किया गया.
जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं. सामने आए सीसीटीवी फुटेज को जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है. इस फुटेज में कई लोग हथियार लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से तीन लोगों के हाथ में तो साफतौर पर हथियार नजर आ रहे हैं.
बिहार के दरभंगा में VIP पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है. दरअसल जीतन सहनी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी से बड़ा खुलासा हुआ है. देखें VIDEO
विकासशील इंसान पार्टी पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी की दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफ़ज़ल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई है. घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है वो डराने वाली है. तस्वीरों को देखने से यह लह लगा है कि कई बार चाकू से हमला किया गया है.
बिहार में VIP पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में उनके घर पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमले बोलते हुए कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी इस आतंक राज को ही मंगलराज कहते हैं. देखें वीडियो.
बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के पिता की उनके घर के अंदर ही धारदार तरीके से निर्मम हत्या कर दी गई. इस पर सूबे की सियासत भी गर्मा गई है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर सवाल उठाये. देखें ये वीडियो.
बिहार के दरभंगा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है….दरभंगा पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे कड़ी पूछताछ चल रही है.
बिहार में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर दरभंगा के डीआईजी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस हत्या को एक से ज्यादा हमलावरों ने मिलकर अंजाम दिया है.
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी की हत्या हो गई है. दरभंगा के सुपौल बाज़ार स्थित उनके घर से जीतन साहनी का क्षत विक्षत शव मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक चोरी के इरादे से आए बदमाशों ने उनकी हत्या की है. देखें लंच ब्रेक.
वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सैनी के पिता की हत्या के मामले में दरभंगा डीआईजी बाबू राम ने आजतक को बताया कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जांच में तीन खाली गिलास, कागज और अन्य सामान मिले हैं. एक से अधिक हत्यारे शामिल थे. एसआईटी टीम और एफएसएल डॉग स्क्वायड भी जांच में शामिल हैं.