scorecardresearch
 
Advertisement

जितेंद्र कुमार

जितेंद्र कुमार

जितेंद्र कुमार

Actor

जितेंद्र कुमार

जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) एक भारतीय अभिनेता हैं. उन्हें अमेजॉन प्राइम की पंचायत (Jitendra Kumar, Panchayat) सीरीज में अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका के लिए जाना जाता है. जिसके लिए उन्होंने "कॉमेडी सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता" की श्रेणी में फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार जीता है. 

जितेंद्र का जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान खैरथल, अलवर में हुआ था (Jitendra Kumar Age). IIT खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान जितेंद्र कुमार को अभिनय में रुचि होने लगी. कुमार ने हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामाटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई मंच नाटक किए, जहां उन्होंने द वायरल फीवर में विश्वपति सरकार के कार्यकारी क्रिएटिव डायरेक्टर और लेखक से मुलाकात की, जिन्होंने अंततः उन्हें 2012 में टीवीएफ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया (Jitendra Kumar Debut).

YouTube पर TVF वीडियो के अलावा, कुमार ने कॉमेडी स्केच, मूवी और वेब सीरीज में कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. वह मुख्य रूप से अपने चरित्र 'जितेंद्र माहेश्वरी', टीवीएफ पिचर्स के एक निराश कॉर्पोरेट कर्मचारी, 'गिट्टू', स्थायी रूममेट्स के एक भ्रमित दूल्हे और कोटा फैक्ट्री से 'जीतू भैया' के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने 2014 में शुरू का अंतराल के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की (Jitendra Kumar Career).

2020 में, उन्हें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान में 'अमन त्रिपाठी' के रूप में देखा गया और फिर उन्होंने चमन बहार में 'बिल्लू' की भूमिका निभाई (Jitendra Kumar, Shubh Mangal Zyada Saavdhan).

और पढ़ें
Follow जितेंद्र कुमार on:

जितेंद्र कुमार न्यूज़

Advertisement
Advertisement