scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) नई दिल्ली, भारत में स्थित एक सार्वजनिक केंद्रीय प्रमुख शोध विश्वविद्यालय है (JNU located in New Delhi). इसकी स्थापना 1969 में हुई थी और इसका नाम भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया था (JNU Named after Jawaharlal Nehru). विश्वविद्यालय लिबरल आर्ट्स और अप्लाइड साइंसेज पर लीडिंग फैकल्टी और रिसर्च पर जोर देने के लिए जाना जाता है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की स्थापना 1969 में संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की स्थापना का विधेयक 1 सितंबर 1965 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री एम सी छागला ने राज्यसभा में रखा था. जेएनयू विधेयक 16 नवंबर 1966 को लोकसभा में पारित किया गया और जेएनयू अधिनियम 22 अप्रैल 1969 को लागू हुआ. जी पार्थसारथी इसके पहले कुलपति थे (First Vice-Chancellor of JNU). प्रो. मूनिस रजा इसके संस्थापक अध्यक्ष और रेक्टर थे (Founder Chairman and Rector of JNU). जून 1970 में इंडियन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विलय कर दिया गया (JNU History). 

भारत के राष्ट्रपति विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष होते हैं. कुलाधिपति विश्वविद्यालय का नाममात्र का प्रमुख होता है और कुलपति विश्वविद्यालय का कार्यकारी प्रमुख होता है. न्यायालय, कार्यकारी परिषद, अकादमिक परिषद और वित्त समिति इश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक प्राधिकरण हैं. यूनिवर्सिटी कोर्ट जेएनयू का सर्वोच्च प्राधिकरण है और यह कार्यकारी परिषद और अकादमिक परिषद के कामों की समीक्षा करने की शक्ति रखता है. कार्यकारी परिषद विश्वविद्यालय का सर्वोच्च कार्यकारी निकाय है. अकादमिक परिषद विश्वविद्यालय का सर्वोच्च शैक्षणिक निकाय है और विश्वविद्यालय के भीतर शिक्षा और परीक्षा के मानकों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है. इसे सभी शैक्षणिक मामलों पर कार्यकारी परिषद को सलाह देने का अधिकार है. वित्तीय नीतियों, लक्ष्यों और बजट की सिफारिश करने के लिए वित्त समिति जिम्मेदार है (JNU Organisation and Administration).

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 सूची में जेएनयू को 561-570 पर स्थान दिया ( QS World University Rankings). 2016 में, भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) में जेएनयू को भारत के सभी विश्वविद्यालयों में तीसरा और 2017 में दूसरा स्थान दिया था. जेएनयू को 2017 में भारत के राष्ट्रपति से सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार भी मिला था. जेएनयू को 2020 की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग में कुल मिलाकर 8वां और विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान मिला. जेएनयू को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के तहत टॉप 10 भारतीय विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है. द वीक एंड हंसा रिसर्च ने 2021 का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय सर्वेक्षण किया और जेएनयू को भारत को पहला स्थान दिया (JNU Rankings).
 

और पढ़ें

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय न्यूज़

Advertisement
Advertisement