scorecardresearch
 
Advertisement

जेएनयू एडमिशन 2022

जेएनयू एडमिशन 2022

जेएनयू एडमिशन 2022

जेएनयू एडमिशन 2022

साल 2022 में एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह बदल गया है. इस साल से सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) की शुरुआत के साथ, भारत के कई विश्वविद्यालयों ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह बदलाव किया गया है. विश्वविद्यालय में छात्रों को उनके CUET स्कोर के आधार पर नामांकन दिए जा रहे हैं. NIRF रैंकिंग और उनकी प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों में दाख‍िले होगें. (JNU Admission 2022 Process).

IISc विभिन्न विषयों में बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च) पाठ्यक्रम ऑफर करता है. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईई एडवांस, KVPY और NEET सहित सामान्य प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. कॉलेज आईआईटी-जेईई एडवांस के माध्यम से गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक प्रदान करता है (Admissions Courses).

जेएनयू में लगभग 20 स्कूल और स्टडी सेंटर शामिल हैं, जो 100 से अधिक पाठ्यक्रम ऑफर करते हैं. इनमें स्पेशलाइजेशन की एक से एक विस्तृत श्रृंखला है (JNU Study Centers). ये पाठ्यक्रम विभिन्न धाराओं जैसे कला, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, विज्ञान, आदि में यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर पर पेश किए जाते है. यूजी और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए जेएनयू आवेदन प्रक्रिया सीयूईटी के माध्यम से होती है (JNU Admission Application Process). अब जेएनयू में सीयूसीईटी स्कोर (CUCET Score) के आधार पर प्रवेश लिया जा सकेगा. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं (NTA Website). सामान्य वर्ग के लिए जेएनयू का आवेदन शुल्क 2000 रुपये है (JNU Application Fee). 

और पढ़ें

जेएनयू एडमिशन 2022 न्यूज़

Advertisement
Advertisement