scorecardresearch
 
Advertisement

जोधपुर

जोधपुर

जोधपुर

जोधपुर

जोधपुर (Jodhpur) भारत के राजस्थान राज्य (Rajasthan) का एक जिला है. यह थार मरुस्थल में स्थित शहर है (Dessert City). यह डिवीजन भी है और जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है.

जोधपुर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जिसमें कई महल, किले और मंदिर हैं, जो थार रेगिस्तान के परिदृश्य में स्थित हैं. जोधपुर 'ब्लू सिटी' के रूप में लोकप्रिय है (Jodhpur, Blue City). 

इस जिले में स्थित मेहरानगढ़ किला 15वीं शताब्दी का है जिसे एक संग्रहालय बना दिया गया है. इस संग्रहालय में हथियार, पेंटिंग और विस्तृत शाही पालकी देखा जा सकता है. किले से घिरे इस शहर के कई इमारतों को नीले रंग में रंगा गया है (Mehrangarh Museum).

पुराना शहर मेहरानगढ़ किले को घेरे हुए है और कई दरवाजों वाली एक दीवार से घिरा है. जोधपुर राजस्थान राज्य के भौगोलिक केंद्र के पास स्थित है. इस शहर को द न्यू यॉर्क टाइम्स के '2020 में 52 स्थान' में जगह दिया गया है.

भारत की जनगणना के मुताबिक जोधपुर की जनसंख्या 10,33,918 है (Jodhpur Population), जिसमें लगभग 52.62 पुरुष और लगभग 47.38 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इस जिले की औसत साक्षरता दर 80.56 प्रतिशत है जिसमें लगभग 88.42 प्रतिशत पुरुष साक्षरता और 73.93 प्रतिशत महिला साक्षरता है (Jodhpur Literacy).
 

और पढ़ें

जोधपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement