scorecardresearch
 
Advertisement

जॉन बारला

जॉन बारला

जॉन बारला

जॉन बारला, राजनेता 

जॉन बारला (John Barla) एक भारतीय राजनेता हैं और वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल से लोकसभा सदस्य है (MP,John Barla). जुलाई 2021 से, वह अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं (John Barla, Minister of State For Minority Affairs).

इनका जन्म 08 अगस्त 1975 को लखीपारा, जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में हुआ था (John Barla Date of Birth). उनके पिता थॉमस बरला और मां गुंजैर बरला थी (John Barla Parents). उन्होंने सिर्फ 9वीं तक की पढ़ाई की है (John Barla Education). वह 14 साल की उम्र में अलीपुरद्वार जिले के चाय बागानों में काम करते थे. उसके बाद, उन्होंने चाय श्रमिकों के कल्याण के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया. मई 2019 में, लोकसभा चुनाव में, उन्होंने अलीपुरद्वार से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के दशरथ तिर्की को 2 लाख से अधिक मतों से हराया और उन्हें 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाया गया (John Barla Political career).

उनकी शादी की 27 दिसंबर 1999 को महिमा बरला हुई औऱ इनका एक बेटा है (John Barla Wife and son).
 

और पढ़ें
Follow जॉन बारला on:

जॉन बारला न्यूज़

Advertisement
Advertisement