scorecardresearch
 
Advertisement

जुबिन नौटियाल

जुबिन नौटियाल

जुबिन नौटियाल

जुबिन नौटियाल, गायक

जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal, Playback Singer) एक भारतीय पार्श्व गायक हैं. बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan.) के गीत ‘जिंदगी कुछ तो बता’ के लिए उन्हें 8वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स  (8th Mirchi Music Awards) में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. उन्होंने 2015 में जी बिजनेस अवार्ड्स में राइजिंग म्यूजिकल स्टार अवार्ड भी जीता (Rising Musical Star Award). तब से उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं, मुख्यतः हिंदी में फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं.

नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को देहरादून में हुआ था (Jubin Nautiyal Date Birth). उनके पिता, राम शरण नौटियाल, उत्तराखंड में एक व्यापारी और राजनेता हैं और उनकी मां, नीना नौटियाल, एक व्यवसायी हैं (Jubin Nautiyal Parents). जुबिन ने गायन में अपने लगाव को लेकर चार साल की कम उम्र में संगीत सीखना शुरु कर दिया था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा 8वीं तक सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून (St. Joseph's Academy, Dehradun) से की. इसके बाद, उन्होंने वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून (Welham Boys' School) में अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखी, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से एक विषय के रूप में संगीत का अध्ययन किया और शास्त्रीय संगीत में एक आधार बनाया. उन्होंने गिटार, पियानो, हारमोनियम और ड्रम जैसे वाद्ययंत्र बजाना भी सीखा. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, वह 2007 में वे मुंबई चले गए और मीठीबाई कॉलेज (Mithibai College, Mumbai) में दाखिला लिया. उन्होंने संगीत में प्रशिक्षण जारी रखा (Jubin Nautiyal Education). 

2011 में, नौटियाल ने टेलीविजन संगीत रियलिटी शो एक्स फैक्टर में भाग लिया, जहां वे शीर्ष 25 प्रतिभागियों में शामिल हुए. उन्होंने भारतीय संगीत उद्योग में अपनी शुरुआत फिल्म सोनाली केबल (2014) के ‘एक मुलाकत’ गाने से की, जो हिट रही. तब से उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं. उसी साल उन्होंने शौकीनों के लिए 'मेहरबानी' भी गाया. 2015 में, उन्होंने फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए 'जिंदगी', जज्बा के लिए 'बंदेया', बरखा के लिए 'तू इतनी खूबसूरत हैं रीलोडेड' और किस किसको प्यार करूं के लिए श्रेया घोषाल के साथ 'समंदर' गाया. उन्होंने एस थमन  के संगीत निर्देशन के तहत सर्रेनोडु के लिए अपना तेलुगु डेब्यू किया और फिल्म आशिकी में बंगाली डेब्यू किया. जुबिन नौटियाल और संगीतकार मिथुन ने फिर से 'तो आए हम' के लिए टीम  बनाई. उन्होंने तुलसी कुमार के साथ एक नया गाना 'मैं जिस दिन भुला दू' भी रिलीज किया. 2021 में, इमरान हाशमी और युक्ति थरेजा के साथ नए गीत ‘लुट गए’ गाया जिसको YouTube पर 915 मिलियन से अधिक बार देखा गया. उनका गीत ‘बेदर्दी से प्यार का’ को केवल 13 दिनों में 55 मिलियन व्यूअर्स ने देखा (Jubin Nautiyal Songs).

और पढ़ें
Follow जुबिन नौटियाल on:

जुबिन नौटियाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement