scorecardresearch
 
Advertisement

जस्टिन ट्रुडो

जस्टिन ट्रुडो

जस्टिन ट्रुडो

जस्टिन ट्रूडो

जस्टिन पियरे जेम्स ट्रूडो (Justin Pierre James Trudeau) नवंबर 2015 में कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री बने(Prime Minister of Canada). 6 जनवरी 2025 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. वे अप्रैल 2013 से लिबरल पार्टी के नेता हैं. ट्रूडो कनाडा के इतिहास में जो क्लार्क (Joe Clark) के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने. उनके पिता पियरे ट्रूडो  (Pierre Trudeau, Father of Justin Trudeau) भी कनाडा के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. पियरे और जस्टिन कनाडा के प्रधानमंत्री बनने वाले पिता–पुत्र की पहली जोड़ी हैं.

जस्टिन ट्रूडो का जन्म 25 दिसंबर 1971 को ओटावा, कनाडा (Ottawa, Canada) में हुआ था (Justin Trudeau Date of Borth). ट्रूडो की मां मार्गरेट सिंक्लेयर हैं (Justin Trudeau Mother). ट्रूडो स्कॉटिश और फ्रांसीसी कनाडाई मूल के हैं.  उनके दादा व्यवसायी चार्ल्स-एमिल ट्रूडो और स्कॉटिश में जन्मे जेम्स सिंक्लेयर थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री लुई सेंट लॉरेंट के मंत्रिमंडल में मत्स्य पालन मंत्री के रूप में कार्य किया (Justin Trudeau Family).

जस्टिन ट्रूडो ने साल 2005 में सोफी ग्रेगोइरे से शादी की (Justin Wife, Sophie Grégoire) और इनके 3 बच्चें हैं (Justin Trudeau Children). 

जस्टिन ने 1994 में मैकगिल विश्वविद्यालय से साहित्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, फिर 1998 में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद, उन्होंने वैंकूवर में माध्यमिक विद्यालय स्तर पर फ्रेंच, मानविकी, गणित और नाटक पढ़ाया (Justin Trudeau Education). 2006 में उन्हें यूथ रिन्यूवल पर लिबरल पार्टी के टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था (Justin Joined Liberal Party).

वर्ष 2008 के संघीय चुनाव (2008 federal election) के दौरान, एक सफल अभियान के बाद, जस्टिन को House of Commons में पापिन्यू (Papineau) का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. ट्रूडो ने अप्रैल 2013 में लिबरल पार्टी का नेतृत्व किया और 2015 के संघीय चुनाव जीता (Justin Trudeau Political Career). 
 

और पढ़ें
Follow जस्टिन ट्रुडो on:

जस्टिन ट्रुडो न्यूज़

Advertisement
Advertisement