scorecardresearch
 
Advertisement

ज्योति मौर्य

ज्योति मौर्य

ज्योति मौर्य

ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) बरेली में एक सरकारी अधिकारी हैं और एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. उनकी शादी 2010 में बक्सर जिला के रहने वाले आलोक मौर्य से शादी हुई (Jyoti Maurya Husband). ज्योति के पति आलोक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में फोर्थ रैंक कर्मचारी हैं.

वाराणसी की ज्योति मौर्या का 2015 में पीसीएस (PCS) में चयन हो गया. कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वह फिलहाल बरेली में तैनात हैं. 2015 में ही उनके जुड़वां बेटियां हुईं . 

ज्योति मौर्य के पति आलोक के अनुसार, इन वर्षों में, उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया और यहां तक कि ऋण भी लिया ताकि वह कोचिंग ले सकें. लेकिन एसडीएम बनते ही दोनों में दूरी बढ़ने लगी. ज्योति मौर्य पर आरोप है कि 2020 में वह होम गार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी ( SDM Jyoti Maurya Affair). 

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, एसडीएम का प्रेमी मनीष दुबे (Manish Dubey) गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है. पहले भी उसका एक महिला होम गार्ड से भी अफेयर था. उन पर लखनऊ की एक लड़की से शादी करने का भी आरोप है.

आलोक मौर्य ने कथित तौर पर ज्योति और मनीष के बीच हुई व्हाट्सएप चैट का हवाला दिया और 2020 में दोनों को रंगे हाथों पकड़ने का भी दावा किया है ( SDM Jyoti Maurya Husband Alok Maurya). 

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच की कहानी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों का विवाद अदालत में भी पहुंच चुका है (Jyoti Maurya Issue on Social Media).

ज्योति के पति ने एक और आरोप लगाया है. कहा है कि ज्योति, होमगार्ड मनीष के साथ मिलकर हत्या करवा सकती है (Allegations on SDM Jyoti Maurya).

आलोक की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसके तहत डीआइजी ने ज्योति मौर्य को नोटिस देकर बयान भीन दर्ज करवाए हैं. 

और पढ़ें

ज्योति मौर्य न्यूज़

Advertisement
Advertisement