scorecardresearch
 
Advertisement

के कविता

के कविता

के कविता

के कविता (K Kavitha) का पूरा नाम कल्वाकुंतला कविता (Kalvakuntla Kavitha) है. वह वर्तमान में 2020 से निजामाबाद विधान परिषद की सदस्य हैं. वह भारत राष्ट्र समिति की सदस्य हैं. उन्होंने 2014 से 2019 तक निजामाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की संसद सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व किया (K Kavitha MLA Telangana). वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrasekhar Rao) की बेटी हैं (K Kavitha Father). 

दिल्ली शराब घोटाले में अभियुक्त, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 9 मार्च 2023 को पूछताछ की गई और 16 मार्च को उनपर सबूतों के आधार पर शराब के नाम पर घोटाले और सार्वजनिक धन को लूटने में शामिल पाया गया. इस दिल्ली शराब घोटाले के कारण उन्हे ईडी के सावालों का सामना करना पड़ा (K Kavitha in Delhi Liquor Scam). कविता को ईडी ने 15 मार्च 2024 को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

के कविता का जन्म 13 मार्च 1978 को करीमनगर में हुआ था (K Kavitha Born). उनका मां का नाम शोभा है. उनके पिता तेलंगाना आंदोलन के नेता और तेलंगाना राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं. उनके पिता तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के चिंतामाडका गांव से हैं (K Kavitha Family).

के कविता ने वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से सीएसई में बी.टेक किया है और दक्षिणी मिसिसिपी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस पूरा किया है (K Kavitha Education). 

उनकी 2003 में देवनपल्ली अनिल कुमार से हुई (K Kavitha Husband) और उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम आदित्य और आर्या है (K Kavitha Children).

और पढ़ें

के कविता न्यूज़

Advertisement
Advertisement