scorecardresearch
 
Advertisement

के सुरेश

के सुरेश

के सुरेश

Congress MP

कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश (K Suresh) आठ बार के सांसद और वरिष्ठ लोकसभा सदस्य हैं. वह वर्तमान में केरल के मावेलिकरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हैं. 26 जून 2024 को देश में पहली बार लोकसभा स्पीकर के चुनाव (Lok Sabha Speaker Election) होने जा रहा है. जिसमें एनडीए की ओर से ओम बिरला (OM Birla) को, जबकि INDIA ब्लॉक ने के सुरेश को उतारा है.

वह कांग्रेस की केरल इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के मुख्य सचेतक भी हैं.

के सुरेश पहली बार 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने 1991, 1996 और 1999 के लोकसभा चुनावों में अदूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. ​​हालांकि, 1998 और 2004 के आम चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. केरल उच्च न्यायालय ने 2009 के लोकसभा चुनाव में उनकी जीत को इस आरोप पर अयोग्य घोषित कर दिया था कि उनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी था और वह ईसाई हैं. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को पलट दिया (K Suresh Congress MP).

 

और पढ़ें

के सुरेश न्यूज़

Advertisement
Advertisement