केवी सिंह देव (KV Singh Deo, Deputy CM, Odisha) भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. बीजेपी ने 4 जून 2024 को 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर जीत मिली.
मोहन माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे और उनके साथ केवी सिंह देव डिप्टी सीएम बनेंगे. केवी सिंह 12 जून को शपथ लेगें
ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी ने चुन लिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में ओडिशा बीजेपी के विधायकों ने सर्वसम्मति से मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना. सीएम मोहन माझी के अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. रक्षा मंत्री ने बताया कि सभी विधायकों ने इस फैसले का स्वागत किया है.