scorecardresearch
 
Advertisement

काली

काली

काली

Film

काली

काली (Kaali) एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentary film) है जिसका निर्माण 2022 में पूरा हुआ. इस फिल्म की निर्देशक मदुरई में जन्मीं और कनाडा में बसी लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) हैं. जुलाई 2022 में इस फिल्म के पोस्टर (Kaali film poster) को रिलीज किया गया जो तुरंत विवादों में घिर लगा. इस पोस्टर को फिल्म की डायरेक्ट ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. 

इस पोस्टर में हिंदू देवी मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. साथ ही, उनके हाथ में एलजीबीटी क्म्यूनिटी (LGBTQ community) का झंडा भी इस फोटो में प्रदर्शित किया गया. काली फिल्म के इस पोस्टर पर समाज के एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा (Kaali film poster controversy). दिल्ली पुलिस में इस बाबत एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई.

काली फिल्म आगा खान म्यूजियम (Aga Khan Museum), टोरंटो के रिद्म ऑफ कनाडा (Rhythms of Canada) सेगमेंट का एक हिस्सा है.

और पढ़ें

काली न्यूज़

Advertisement
Advertisement