scorecardresearch
 
Advertisement

कच्चातिवु द्वीप

कच्चातिवु द्वीप

कच्चातिवु द्वीप

कच्चातिवु द्वीप (Kachchatheevu Island) श्रीलंका और भारत के बीच स्थित है. इस द्वीप को साल 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाक जलडमरूमध्य में समुद्री सीमाओं को हल करने के लिए 'भारत-श्रीलंकाई समुद्री समझौते' के तहत श्रीलंका को सौंप दिया था. इस समझौते के चलते तमिलनाडु में कई आंदोलन भी हुए हैं. पारंपरिक रूप से श्रीलंकाई तमिल और तमिलनाडु दोनों मछुआरें इसका उपयोग किया करते थे लेकिन 1976 के एक अन्य समझौते ने दोनों देशों के मछुआरों को दूसरे के विशेष आर्थिक क्षेत्रों में मछली पकड़ने से प्रतिबंधित कर दिया. इस द्वीप को को सौंपने

1 अप्रैल 2024 को विदेश मंत्री जयशंकर ने दावा किया भारतीय मछुआरों के अधिकारों की अनदेखी करते हुए कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को दे दिया था. दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में चुनावी रैली के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कच्चातिवु द्वीप को लेकर हुए श्रीलंका के साथ इस समझौते के लिए कांग्रेस की पूर्व की सरकार की आलोचना की.

और पढ़ें

कच्चातिवु द्वीप न्यूज़

Advertisement
Advertisement