scorecardresearch
 
Advertisement

कादर खान

कादर खान

कादर खान

कादर खान (Kader Khan) एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, संवाद लेखक, हास्य कलाकार और पटकथा लेखक थे. उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 250 से अधिक फिल्मों के लिए संवाद और पटकथा लिखी. कादर खान को मरणोपरांत 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.

कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उनका परिवार बाद में भारत आ गया और उन्होंने मुंबई में पढ़ाई की. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और कुछ समय तक बतौर प्रोफेसर भी कार्य किया.

कादर खान का निधन 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में हुआ. वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.

कादर खान ने 1973 में 'दाग' फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, शक्ति कपूर, अमरीश पुरी और कई अन्य बड़े कलाकारों के साथ काम किया. 1980 और 1990 के दशक में वह कॉमेडी रोल के लिए बहुत मशहूर हुए.कादर खान की प्रमुख फिल्मों में मुकद्दर का सिकंदर (1978), अमर अकबर एंथनी (1977), हिम्मतवाला (1983), कुली नंबर 1 (1995), राजा बाबू (1994) और हीरो नंबर 1 (1997) शामिल है.

कादर खान ने कई सुपरहिट फिल्मों के संवाद लिखे, जिनमें 'शोले', 'मिस्टर नटवरलाल', 'लावारिस', 'अमर अकबर एंथनी' जैसी फिल्में शामिल हैं.

कादर खान ने अज़रा खान से शादी की थी. उनके तीन बेटे थे- सरफराज खान, शाहनवाज खान और कुद्दुस जो कनाडा में रहते थे, जिनकी 2021 में मृत्यु हो गई.

2014 में, कादर खान हज करने के लिए मक्का गए थे.

उनके बेटे सरफराज ने कई फिल्मों में भी काम किया है. 

कादर खान अपनी कॉमेडी, दमदार संवाद और बहुआयामी अभिनय के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक थे.

 

और पढ़ें

कादर खान न्यूज़

Advertisement
Advertisement