scorecardresearch
 
Advertisement

कैमुर

कैमुर

कैमुर

कैमुर

कैमुर (Kaimur) भारत के बिहार राज्य का एक जिला है. इस जिले का मुख्यालय भबुआ (Bhabua) हैं. 1991 से पहले, यह रोहतस जिले में था. कैमुर जिला पटना डिवीजन का हिस्सा है. यह बिहार के पश्चिमी दक्षिणी में है जो बायर का पश्चिमी दक्षिणी बिंदु चूहाया-चंदौली रोड पर स्थित है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,332 वर्ग किलोमीटर है (Kaimur Geographical Area)

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक कैमुर की जनसंख्या (Kaimur Population) 16.26 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 488 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 920 है. इस जिले की 69.34 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 79.37 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 58.40 फीसदी है (Kaimur Literacy).

इस जिले में बोली जाने वाली भाषाएं हिंदी और भोजपुरी हैं (Kaimur Lanuage).

यहां लेहदा वन में रॉक पेंटिंग्स शामिल हैं जो लगभग 20,000 साल पहले की है. जिससे इंसानों के बसे होने के सबूत देती है (History). जून 2012 में, बैद्यनाथ गांव में कामुक पाला मूर्तियों का उत्खनन किया गया था. साथ ही यहां अत्रि ऋषि और मा मुंडेश्वरी के भारत के सबसे पुराने मंदिर में से एक है जो पर्यटन के आकर्षण का केंद्र है (Kaimur Tourism).

कैमुर जिले में अर्थव्यवस्था का मुख्य घटक कृषि है. चावल, गेहूं, तेलहान, दलहान और मक्का मुख्य फसलें हैं. जिले में स्थित उद्योगों में वानस्पति तेल लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड और पूसौली में भारत के उच्च वोल्टेज प्रत्यक्ष ग्रिड (HVDC) स्टेशन के पावर ग्रिड निगम (Power Grid Corporation) शामिल हैं (Kaimur Economy).
 

और पढ़ें

कैमुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement