scorecardresearch
 
Advertisement

कैसरगंज

कैसरगंज

कैसरगंज

उत्तर प्रदेश का कैसरगंज (Kaisarganj) एक संसदीय क्षेत्र है जो देश का 57वां लोकसभा क्षेत्र है. इसका गठन सन् 1952 में हुआ था. लगभग 34 लाख आबादी वाले कैसरगंज बहराइच की दूसरी लोकसभा सीट है. नेपाल के निकटवर्ती क्षेत्र में आने वाला कैसरगंज 1952 में गोंडा वेस्ट सीट के तहत थी. 

2009 में हुए परिसीमन के पूर्व यह लोकसभा बहराइच और बाराबंकी जिलों की पांच विधानसभाओं को मिलाकर बनी थी, जिसमें पयागपुर, कैसरगंज, कटरा, करनैलगंज और तरबगंज शामिल है. परिसीमन के बाद कैसरगंज लोकसभा से बाराबंकी को हटाकर गोंडा जिले की तीन विधानसभा- तरबगंज, करनैलगंज और कटरा विधानसभा को जोड़ने के साथ बहराइच जिले की दो विधानसभा कैसरगंज और पयागपुर मिलाकर इसे नया रूप दिया गया.

और पढ़ें

कैसरगंज न्यूज़

Advertisement
Advertisement