यामी की लेटेस्ट फिल्म 'धूम धाम' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग जनता को इम्प्रेस कर रही है. शोर-शराबे से दूर यामी चुपचाप अपना काम करती रही हैं और जनता को इम्प्रेस करती रहती हैं. लेकिन शायद उन्हें अब स्क्रीन पर थोड़ा और ज्यादा नजर आना चाहिए. इसकी कई वजहें हैं.
बॉलीवुड फैन्स विक्की को यंग जेनरेशन के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक तो मान ही चुके हैं. मगर अब लोग उनके करियर में एक ऐसे बड़े मोमेंट का इंतजार भी कर रहे हैं जो स्टारडम के चार्ट में उनका कद बढ़ा दे. 'छावा' विक्की के करियर का वो बड़ा मोमेंट बन सकती है.