कालका (Kalka) हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले का एक शहर और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है (Haryana Constituency). यह पंचकूला शहर के पास है. कालका हिमालय की तलहटी में स्थित है. पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार भी है. यह चंडीगढ़ और शिमला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित है. जो कालका-शिमला रेलवे का टर्मिनस भी है. कालका के दक्षिण में पिंजौर है. और NH 22 पर उत्तर में परवाणू (हिमाचल प्रदेश) का औद्योगिक गांव है. रेलवे और औद्योगिक विकास ने पिंजौर से परवाणू तक एक सतत शहरी क्षेत्र का निर्माण किया है.
कालका 253 आस-पास के उप-गांवों की तहसील है. पास में चंडीमंदिर छावनी है, जहां भारतीय सेना की पश्चिमी कमान स्थित है. 2013 में, कालका की नगरपालिका समिति को भंग कर दिया गया था और प्रशासन को पंचकूला नगर निगम को सौंप दिया गया.
2011 की जनगणना के अनुसार, कालका की जनसंख्या 34,314 है. कालका महानगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 86,550 है, जिसमें कालका, पिंजौर और परवाणू के आसपास के शहर शामिल हैं. स्थानीय भाषा बाघाटी है, लेकिन एक बड़ी संख्या पंजाबी, हरियाणवी और हिंदी बोलती है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 128,111 है.
यहां स्थित दर्शनीय स्थलों में कालिका देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं कालका से गाड़ी से सिर्फ 2.5 घंटे में शिमला पहुंचा जा सकता है. कालका से शिमला और शिमला से कालका टॉय ट्रेन भी चलती है.