scorecardresearch
 
Advertisement

कल्कि धाम

कल्कि धाम

कल्कि धाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 19 फरवरी 2014 को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कल्कि धाम (Kalki Dham, UP) का शिलान्यास किया. इस मंदिर में कई खासियत होंगी. कल्कि मंदिर का निर्माण संभल जिले के एंकरा कंबोह इलाके में किया गया. श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा. इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे. इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा. सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मंदिर भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही बना है. मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी. इसमें स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा. श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे, जिनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे. 

भारत में कल्कि मंदिर राजस्थान के जयपुर में भी है,जिसमें कल्कि और लक्ष्मी की मूर्तियां हैं. इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में जय सिंह द्वितीय ने करवाया था. यह मंदिर सिरेह देवरी बाजार में महल के गेट के सामने स्थित है. मंदिर के प्रांगण में सफेद संगमरमर से बनी घोड़े की मूर्ति भी है.

और पढ़ें

कल्कि धाम न्यूज़

Advertisement
Advertisement