कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी की पत्नी हैं. कांग्रेस ने 18 जून को कमलेश ठाकुर को 10 जुलाई को होने वाले देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि ठाकुर पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगी, लेकिन वे पिछले दो दशकों से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) की सदस्य रही हैं (Kamlesh Thakur Congress Leader). उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के होशियार सिंह चंब्याल से होगा, जिन्होंने 2017 में निर्दलीय के तौर पर पहली बार सीट जीती थी और पांच साल बाद भी इस सीट पर उनका कब्जा बरकरार रखा.
कमलेश ठाकुर कांगड़ा जिले के नलसुहा गांव की रहने वाली हैं और उन्होंने चंडीगढ़ से अपनी शिक्षा पूरी की है. जून 1998 में उन्होंने सुक्खू से शादी की. उनकी दो बेटियां हैं.
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. ये सीटें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ हैं. यहां 10 जुलाई को उपचुनाव होना है.
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी के इस फैसले के चलते हिमाचल कांग्रेस में बगावत के सुर उठते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, जहां आगामी 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. ये सीटें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ हैं. सोमवार को पार्टी ने हमीरपुर से डॉ पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ सीट से हरदीप सिंह बावा के नाम का ऐलान किया था.